Saturday, March 27, 2010

एक SAAUMYA सी गुजारिश


सुनो तुम फ़िक्र मत करना

तुम्हे जाना है ,तुम जाओ

मेरी खातिर न रुक जाओ

कि जैसे तुम बदलते हो

बिना देखे गुजरते हो

बदल जायेंगे ये दिन भी

गुजर जायेंगे ये दिन भी


हाँ कोई बात गर रोके

मेरे हालात गर रोकें

पुरानी याद गर रोके

तो तुम दिल को मना लेना

उसे इतना बता देना,

बदलना भी जरुरी है

कि चलना भी जरुरी है

जरुरत ही तो सबकुछ है


सुनो तुम फ़िक्र मत करना

मगर ये जिक्र मत करना

नहीं तो लोग हंस लेगे

मुझ पर ताने कस लेंगे .

मुझे अपनी नहीं चिंता

कि गोया फ़िक्र बस ये है

वो तुमको भी सतायेंगे

तुम्हे दोषी बताएँगे .


सुनो तुम फ़िक्र मत करना

तुम्हे जाना है, तुम जाओ ।

मगर एक बात सुन जाओ

मैं ये फिर कह न पाउँगा

"मैं तुम बिन रह ना पाउंगा "

"मैं तुम बिन रह ना पाउंगा"


(छोटे भाई सोनू के लिए )


5 comments:

  1. bahut khoob....bahut achha likha hai aapne...

    ReplyDelete
  2. वाह .. कमाल का लिखा है ... तुम जाओ पर इतना याद रखना ... हम जी न पाएँगे ...

    ReplyDelete
  3. pata nahi kitni bar pad li ise maine...bhaiya.isse bada koi tohfa mere liye nahi ho sakta....kaash kabhi main usko ye bata pata ki...main uske bina nahi ji sakta.......great writing bhaiya...great.........SONU

    ReplyDelete
  4. मैने इस कविता को इतनी दफा पढ़ा की अब याद ही होगी ...
    बहुत खूब :)
    अति उत्तम ... !

    ReplyDelete