
रिवाजें निभाने का वक़्त आ गया है
तुम्हे भूल जाने का वक्त आ गया है ।
तेरी बदली नजरों से आहत है फ़िर दिल
कि फ़िर मुस्कुराने का वक्त आ गया है ।
शहर भर में फैलीं है अपनी कहानी
अब नजरें बचाने का वक्त आ गया है ।
मैं घर बार भूला था तेरे फिकर में
कि अब लौट आने का वक्त आ गया है ।
तेरा जाना तय था,सो ये ही हुआ भी
बहल ख़ुद ही जाने का वक्त आ गया है ।
वही बर्क नजरें और माह ऐ सितम्बर
कि फ़िर जख्म खाने का वक्त आ गया है .
bahut umda
ReplyDeletetera jana tai tha so ye hi hua bhi
ReplyDeletebahal khud hi jane ka waqt aa gya hai..
wah wah.
likhte rahiye .
akash tripathi
sahar bhar me faili hai apni kahani
ReplyDeletenajren bachane ka waqt aa gaya hai.
pure feeling ,nothing else...
likhte rahen achha hai.
though the words have been written by u but it is the sayings of countless souls. had i had the sense and idea of composing ,i would have potrated my present in these words.
ReplyDeleteNituja Prakash
TASALLI THI ROSHANI KI MUJHE JIS CHIRAG SE ARMAN MERE JAL GAYE USI CHIRAG SE
ReplyDelete