
नाकामियों की एक नई मिसाल हो गए
शतरंज ऐ जिंदगी की पिटी चाल हो गए ।
राँझा ने जब किया तो फ़िर कहानिया बनी
हमने जो कर लिया तो फ़िर बवाल हो गए ।
तुझे देखने की बात तो सपनो की बात है
तुझको सुने हुए भी कई साल हो गए।
एक मेरे नाम से जो तेरा नाम जुड़ गया
आँखों में सबके चुभता हुआ बाल हो गए
वो कहते फ़िर रहे हैं "नही उनका है जवाब"
गोया लगे है, "सत्य" का सवाल हो गए।
अच्छा लिखते हैं आप जारी रहें... कुछ शेर के बेहतरीन हैं... पिछली पोस्ट के...
ReplyDeleteराँझा ने जब किया तो फ़िर कहानिया बनी
ReplyDeleteहमने जो कर लिया तो फ़िर बवाल हो गए.
क्या बात है ! वाह !
it's great.................
ReplyDeleteसत्य के सवाल हो गये वाह !!!
ReplyDelete